आगराउत्तर प्रदेश
494 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार, कीमत तीन करोड़

आगरा अवैध मादक पदार्थ गांजा की विभिन्न राज्यों में तस्करी एवं खरीद फरोख्त करने वाले गैंग का पर्दाफाश,
गैंग के तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,
पकड़े गए गैंग से 494 किलोग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपए किया बरामद,
ट्रक द्वारा उड़ीसा से लाया गया था अवैध गांजा,
ड्राइवर सीट के पास छिपाकर लाया गया था गांजा,
गैंग के 6 सदस्य अभी भी फरार,पुलिस ने ट्रक को भी किया बरामद,
दो बाइक सात मोबाइल भी गैंग से हुए बरामद,
सर्विलांस sog कमिश्नरेट और नगर टीम थाना सिकंदरा पुलिस ने पकड़ा हीरालाल की प्यायु के पास से गांजा,