खंदौली में चौबीस घंटे में से केवल दस घंटे ही मिल रही बिजली, भाकियू ने जताया आक्रोश

आगरा। कस्बा खंदौली में आए दिन की बिजली की कटौती से लोग परेशान है भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है चौबीस घंटे में से केवल दस से बारह घंटे ही बिजली मिल पा रही है व्यापार भी चौपट है सरकारी कार्यालयों में भी काम काज प्रभावित है आधी रात में बिजली की कटौती जारी है रात में लोगों की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है जानकारी मिलने पर भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के पदाधिकारियों ने एत्मादपुर रोड स्थित वृंदावन गार्डन के सामने के एस एंटरप्राइजेज पर एक बैठक रखी जिसमें कस्बा वासियों के साथ बिजली कटौती को लेकर आक्रोश जताया और उजरई सब स्टेशन के एसडीओ और जेई को एक हफ्ते में बिजली कटौती को रोकने का समय दिया अगर एक हफ्ते में कटौती और बिजली से सम्बंधित अन्य समस्याएं दूर नहीं हुई तो उजरई सब स्टेशन पर भाकियू पदाधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वकांत मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष रिंकू वर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रदत्त गौतम,प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार, मण्डल अध्यक्ष बच्चू सिंह,जिला मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा, हर्ष उपाध्याय,श्याम सुंदर लोकेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।