आगराउत्तर प्रदेश

युवक के रास्ते में खोए 1 लाख रुपये, पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तब मिली कामयाबी

आगरा। कमला नगर में अग्रवाल हॉस्पिटल के पास एक युवक के एक लाख रुपये गिर गए। उसने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने सौररीटीवी कैमरे खंगाले। कैश एक पॉलीथिन में था। पॉलीथिन एक महिला को मिली थी। वह उसे उठाकर ले गई थी। पुलिस ने कैमरे से महिला का घर खोज निकाला। फुटेज दिखाई। महिला ने कैश वापस कर दिया। पीड़ित को रकम वापस मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
नज्यू आदर्श नगर, कमला नगर निवासी मनीष गुप्ता ने शनिवार को कमला नगर थाने पहुंचकर बताया कि उसके एक लाख रुपये गिर गए।
आमतौर पर ऐसे मामलों में पुलिस मदद नहीं करती। बोल देती है पता नाहीं कौन उठाकर ले गया होगा। कहां खोजेंगे। कमला नगर एसओ सुनीत शर्मा ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। अग्रवाल हॉस्पिटल के पास रुपये गिरे थे। एक महिला ने पॉलीथिन को उठाया था। सीसीटीवी से महिला की तस्वीर मिल गई। पुलिस ने कैमरों की मदद से महिला का पोता किया। महिला हरीपर्वत क्षेत्र की निवासी है। पुलिस उसके घर पहुंची। महिला से कहा कि उन्हें एक पॉलीथिन मिली थी। उसमें एक लाख रुपये रखे थे। पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज हैं। महिला ने रुपये वापस लौटा दिए।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button