देश दुनियां

इंस्टाग्राम पर मशहूर, लेकिन नशे की बहुत बड़ी सौदागर निकली

राजस्थान बाड़मेर: बाड़मेर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भंवरी देवी उर्फ भाविका चौधरी को जालौर के चितलवाना में 152 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि प्रति ट्रिप 10 हजार रुपए में ड्रग्स ऊंझा (गुजरात) ले जाती थी। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर अफीम, एमडी ड्रग जैसे मादक पदार्थों की तस्करी के लिए महिलाओं को भेज रहे हैं। एमडी ड्रग्स के साथ जालौर जिले के चितलवाना थाना पुलिस के हत्थे चढ़ी बाड़मेर की भंवरी देवी उर्फ भाविका चौधरी सोशल मीडिया इन्लुएंसर है। आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसे भी एक अन्य महिला ने यह ड्रग सप्लाई की थी। अब पुलिस सप्लाई देने वाली महिला की भी तलाश कर रही है। पूछताछ में सामने आया है कि भंवरी देवी प्रति ट्रिप 10 हजार रुपए मिलते थे। शौक पूरे करने के लिए ड्रग्स की तस्करी शुरू कर दी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button