उत्तर प्रदेश

फर्जी आईएएस गिरफ्तार

इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कैब में बैठाकर लूट करने वाले फर्जी IAS और उसके साथी को सैफई थाना पुलिस व साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, लूटा गया सामान, ‘भारत सरकार’ लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी, दो तमंचे, कारतूस, नकदी, क्रेडिट कार्ड और एक पीड़ित का पर्स बरामद किया गया है। ब्ला ब्ला ऐप से बुक की कैब, फिर की लूट 11 जुलाई की रात, आजमगढ़ निवासी रामप्रवेश ने पुलिस को सूचना दी कि उसने ऐप के माध्यम से आगरा जाने के लिए कैब बुक की थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सैफई क्षेत्र में कैब में सवार दो युवकों ने उससे मोबाइल फोन, नकदी और अन्य सामान लूट लिया और फरार हो गए। सूचना मिलते ही सैफई पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मामले की छानबीन शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और जांच के आधार पर दोनों आरोपियों को सैफई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। फर्जी SDM बन घूमता था आरोपी, टोल टैक्स भी बचाता था गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमर पांडे पुत्र इंद्र कुंवर पांडे निवासी ग्राम बेलवा भीखनपुर, जनपद बलरामपुर और रामाधीन पुत्र रामदेव निवासी समदा, थाना कोतवाली बलरामपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में अमर पांडे ने खुद को शामली का SDM बताया। स्वीकार किया कि वह पहले दिल्ली में UPSC की तैयारी करता था, लेकिन असफल होने पर दोस्तों पर रौब जमाने और टोल टैक्स से बचने के लिए फर्जी IAS का नियुक्ति पत्र तैयार करवा लिया। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी कैब बुकिंग ऐप के जरिए कैब बुक कर लोगों को गाड़ी में बैठाते थे और फिर लूटपाट कर फरार हो जाते थे। फर्जी IAS नियुक्ति पत्र, ‘भारत सरकार’ लिखी स्कॉर्पियो, दो तमंचे, ज़िंदा कारतूस, पीड़ित का पर्स, चार हजार रुपये नकद, क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button