एत्मादपुर में तीन क्विंटल मिलावटी घी पकड़ा, रक्षाबंधन को देखते हुए एफएसडीए ने की कार्रवाई

आगरा। एत्मादपुर त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले मिलावटखोरों के खिलाफ एफएसडीए का छापामार अभियान शुरू हो गया है। शुक्रवार को एफएसडीए की टीम ने एत्मादपुर में छापा मारकर तीन क्विंटल मिलावटी घी पकड़ा। गोदाम में ड्रमों में भरकर रखे गए मिलावटी घी को एफएसडीए ने बाजार में पहुंचने से पहले पकड़लिया। मौके से पांच सैंपल भीलिए।
कस्बे में स्थित आईओसी डिपो के पास गांव नगला ज्ञान सिंह स्थित एक गोदाम पर शुक्रवार शाम को सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एफएसडीए की टीम ने छापा मारा। गोदाम में बड़ी मात्रा में मिलावटी घी ड्रमों में रखा मिला। गोदाम मक्खनपुर (फिरोजाबाद) गांव बलाई निवासी किशोर शर्मा ने किराए पर ले रखा था। गोदाम गांव रनपई के रामनरेश यादव के मकान में स्थित है। मौके पर न्यू कृष्णा एंटरप्राइजेज के नाम से लाइसेंस मिला। किशोर शर्मा ने बताया कि नूंह (हरियाणा) के दीपक से 15 दिन पहले 270 रुपये किलो के हिसाब से 3 क्विंटल 17 किलो घी खरीदा था। घी खराब होने पर उससे वापस ले जाने के लिए कई बार बोला लेकिन वह लेने नहीं आया। उन्होंने बताया कि उनके गोदाम पर जलेसर और शिकोहाबाद से क्रीम आती है। यहां तैयार घी हाथरस, एटा व कासगंज में सप्लाई होता है। देते हैं। सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से घी के पांच सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। मौके से बरामद घी को सीज कर दिया गया है। सीज घी की कीमत 1.26 लाख रुपये है। गोदाम को भी सील कर दिया गया है। छापा मारने वाली टीम में एफएसओ कृष्ण चंद, चंद्रविजय सिंह, राकेश यादव, सुरेंद्र चौरसिया, अमिता जिज्ञासु मौजूद रहे।