आगराउत्तर प्रदेश

दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के आरोपी मुठभेड़ में पकडे, दोनों के पैर में गोली लगी

आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मोबाइल शॉप से करीब 24 लाख रुपए के मोबाइल चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है। दोनों चोर के पैर में गोली लगी है। पुलिस आरोपियों के पास से चोरी किए मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपी आसपास के राज्यों में चोरी करते थे।डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 12 जुलाई को एमके मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर 81 मोबाइल चोरी हो गए थे। इन मोबाइल की कीमत करीब 24 लाख रुपए थी। घटना के खुलासे के लिए टीमें लगी हुई थीं। रविवार रात को जगदीशपुरा पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में दो संदिग्ध लोग पथौली नहर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार किए गए आरोपी साजिद व शहवान निवासी मथुरा हैं।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह पर घूम कर रेकी कर चोरी करते हैं। मोबाइल शॉप में भी इन्होंने 81 मोबाइल चुराए थे। पुलिस ने इनके पास से 77 मोबाइल बरामद कर लिए हैं। बाकी के 4 मोबाइल आरोपियों के साथियों के पास हैं। पुलिस ने इनके पास चोरी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी बरामद की है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button