आगराउत्तर प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम, एंथेला में होगा जश्न ए आज़ादी, जन्माष्टमी पर आएगी ब्रज की टीम

डीके श्रीवास्तव

आगरा। एंथेला सोसाइटी द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस व जन्मआष्ट्मी के आयोजन का पोस्टर विमोचन संपन्न! पोस्टर विमोचन में समिति के पदाधिकारियों ने बताया की दिनांक 14 जुलाई को दोपहर 4 बजे से तिरंगा यात्रा सोसाइटी से प्रारंभ होकर सेक्टर 11 से होकर अंथम के सामने से निकलकर सोसाइटी में आएगी! तिरंगा यात्रा को हरी झंडी पार्षद गौरव शर्मा दिखाएंगे!

दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे केंद्रीय मंत्री श्री एस पी सिंह बघेल, इनके करकमलों द्वारा ध्वजरोपण कर कार्यक्रम का आगाज़ किया जाएगा!

स्वतंत्रता दिवस के लिए सोसाइटी के बच्चों ने पेट्रोयोटिक थीम पर ग्रुप सिंगिंग, सोलो सिंगिंग,सोलो डांस, नुक्कड़ नाटक व कुछ बच्चों ने स्वंत्रता दिवस पर स्पीच भी तैयार की है! कार्यक्रम में आरोही इवेंट्स ने निर्देशक अमित तिवारी की ओर से विशेष आकर्षण होगा ग्रेट मैजिशियन जीतन्द्र शर्मा अपनी जादू की कला से कार्यक्रम में चार चाँद लगाएंगे साथ ही बच्चों के मशहूर एम.एस डांस स्टूडियो के ग्रुप की देश भक्ति गाने पर प्रस्तुतियाँ होंगी!

जन्मआष्ट्मी के पावन पर्व पर मथुरा से ब्रज की टीम को बुलाया गया है जो की ब्रज की प्रस्तुतियाँ देंगी, ओर साथ ही झाकियां भी निकाली जाएंगी! सभी प्रतिभागियों को भोले प्रॉपर्टीज के ओर से सर्टिफिकेट व गिफ्ट दिए जाएंगे!
एंथेला समिति में अभिषेक पाराशर, राजकुमार वर्मा, अखिलेश द्विवेदी, विशाल पाराशर, अनुज शर्मा, बौबी अग्रवाल, शैलाश अग्रवाल, पार्षद गौरव शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि, यह जानकारी मीडिया प्रभारी अमित तिवारी ने दी!

Share this post to -

Related Articles

Back to top button