खंदौली में एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाकर मनाया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

आगरा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत मुढ़ी जहांगीरपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय मे राष्ट्रीय कृषि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाकर किया साथ मे चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुनील कुमार , खंड शिक्षा अधिकारी धर्मराज सरोज एवं बीसीपीएम कुलदीप सिंह, सीएचओ कल्पना एवं प्रधानाचार्य अरुण कुमार सहित समस्त विद्यालय स्टाफ और ग्राम वासियों उपस्थित रहे वहीं ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि इस कार्यक्रम मे 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जा रही है कंपोजिट विद्यालय मुड़ी जहांगीरपुर में उपस्थित बच्चे 151 एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित बच्चे 16 बच्चों को दवा खिलाई गई एवं इस अभियान से छूटे सभी बच्चों को माप अप दिवस 14 अगस्त 2025 मे एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी।