आगराउत्तर प्रदेश

एत्मादपुर में गश्त कर रहे दो दरोगा पर चढ़ाई कार, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में बुलट मोटरसाइकिल पर से गश्त कर रहे दो दरोगाओं पर दबंगों ने इको कार चढ़ा दी। बुलट में पीछे से टक्कर मार दी। दोनों दरोगा बाल-बाल बचे। घायल दरोगा ने थाने पर पांच नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दोनों दरोगाओं ने कार सवारों को तेज साउंड पर टोका था।
घटना सोमवार रात की है। उप निरीक्षक अंकित सिंह चौहान और एसआई राघवेंद्र सिंह बुलेट मोटर साइकिल से थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर की तरफ जा रहा थे। बरहन रोड के
अली-बली चौराहे के पास निर्माणाधीन वेयर हाउस के सामने की ओर से एक ईको कार आ रही थी। इसमें तेज आवाज में साउंड बज रहा था। यह देख दोनों दरोगाओं ने कार को रोकने का इशारा किया। तब कार में सवार लोग रोंग साइड पर आ गए। रोकने के बजाय कार की गति तेज कर दी। दोनों दरोगाओं को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी
देते हुए तेजी से आगे बढ़ गए। इधर, दोनों दरोगा भी अपनी मोटरसाइकिल से आगे की तरफ चलने लगे। इसके बाद कार में सवार लोग वापस लौट आए। दरोगाओं की बुलट में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दरोगा घायल हो गए। उप निरीक्षक अंकित चौहान ने इको कार सवार लोगों पर जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया।

गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश इंस्पेक्टर आलोक सिंह ने बताया कि एसआई अंकित चौहान की तहरीर पर ईको चालक संजू, छोटू, मनवीर, मिथुन व अक्षय समस्त निवासीगण गांव भवांइन के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 351(3), 109(1), 224 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button