आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली में सहायक विकास अधिकारी भूल गए अपने कार्यालय में तिरंगा फहराना
डीके श्रीवास्तव

आगरा। शुक्रवार को जहां देशभर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया और विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया वहीं ब्लॉक परिसर में सहायक विकास अधिकारी कार्यालय पर ध्वजारोहण करना ही भूल गए। गौर रहे कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन देशभर की सरकारी ही नहीं अनेक गैर-सरकारी प्रतिष्ठानों में भी सम्मान के साथ तिरंगा फहराया जाता है साथ ही ग्राम, खंड, तहसील एवं जिला स्तर पर राजकीय कार्यालयों पर सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया जाता है लेकिन इसे अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही कहें या चूक की वे अधिकारी अपने कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराना ही भूल गए।