खंदौली मे ब्लॉक प्रमुख ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

आगरा। खंदौली स्थित ब्लॉक कार्यालय परिसर मे जन समस्याओं के निस्तारण हेतु ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा की अध्यक्षता मे चौपाल लगाई गई जिसमे कुल 32 शिकायतें जो विकास कार्य , साफ सफाई , शौचालय , आवास, पेंशन , केयरटेकर के भुगतान , आजीविकाओ के लंबित मानदेय का भुगतान करने संबंधी थीं इस सम्बन्ध मे ब्लॉक प्रमुख द्वारा खंड विकास अधिकारी विजय अग्रवाल को निर्देशित करते हुए सभी शिकायतों को एक हफ्ते मे समाधान करने के लिए कहा है वहीं केयरटेकर के भुगतान न करने पर सभी सचिवों को तत्काल भुगतान करने के आदेश दिए भुगतान करने मे किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजय अग्रवाल , एडीओ पंचायत पंकज यादव , सचिव गौरव पाठक , गौरव शर्मा , लायका कुमारी , संजय कुमार , वीरेंद्र सिंह , अमित रावत , यशवंत सिंह , यशवेंद्र कुमार सहित बीएमएम धनपत , सुरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।