आगराउत्तर प्रदेश

विदेशी पर्यटक का गुम हुआ मोबाइल, ताज सुरक्षा पुलिस ने ढूंढ निकाला

आगरा। आयरलैंड से ताजमहल देखने आई महिला पर्यटक ओरला अपना मोबाइल फोन बैटरी चलित गोल्फ कार्ट कार में भूलकर ताज देखने चली गईं। उन्हें फोन के गुम होने की जानकारी हुई तो थाना ताज सुरक्षा पुलिस के मुख्य आरक्षी टीकम सिंह को अवगत कराया। मात्र 20 मिनट में फोन मिल गया जो महिला पर्यटक चालक रवींद्र शुक्ला की गोल्फ कार्ट में छोड़कर गई थी। गोल्फ कार्ट सुपरवाइजर भानु प्रताप सिंह एवं चालक रवींद्र शुक्ला ने ईमानदारी का परिचय देते हुए लगभग 1 लाख रुपये कीमत का फोन ताज सुरक्षा पुलिस के सहयोग से पर्यटक को वापस किया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button