आगराउत्तर प्रदेशव्यापार

व्यापारी को रिटर्न भरने के तुरंत बाद खाते में दिया जाए रिफंड: पवन बंसल

-जीएसटी 2.0 का आगरा मंडल व्यापार संगठन द्वारा स्वागत, जीएसटी में व्यापारियों की भ्रांतियां पर की चर्चा

आगरा। आगरा मण्डल व्यापार संगठन (रजि.) द्वारा विगत दिवस एक बैठक संगठन कार्यालय पर आहूति की गयी। जिसमें नये जी.एस.टी. का 2.0 के विषय में चर्चायें की गयी। व्यापार संगठन के अध्यक्ष पवन बंसल के द्वारा यह कहा गया कि जब नई दरें लागू होगी उस समय व्यापारियों के पास लगाये रह गये उपर वाले स्लैब से जो स्टॉक रह जायेगा, उसको व्यापारी आने वाले समय में लगाये गये कम जी.एस.टी. पर बेचेगा, उसकी बची हुई आई.टी.सी. कैस केडिट पोर्टल लेजर पर रह जायेगी उसका रिफन्ड व्यापारी को रिर्टन भरने के तुरन्त बाद व्यापारियों के खाते में दे दिया जाये न कि उसको पार्टल पर कैस केडिट लेजर में ही नहीं रहने दिया जाये। ऐसा करने से व्यापारियों को अपने टर्नओवर करने के लिये पैसे की दिक्कत नहीं आयेगी।
इसी विषय में चेयरमैन चरनजीत थापर का भी इसी मत को लेकर एक उदाहरण दिया कि जैसा नये जी.एस.टी. में पेपर / कागज की खरीद पर 18 प्रतिशत की दर से आयेगा और जब यह कागज कापी और किताबों में लगाया जायेगा, जिसकी कि जी.एस.टी. बिकी शून्य प्रतिशत है, ऐसे में स्मॉल मैन्यूफैक्चर के पोर्टल जी.एस.टी. खाते में काफी धन इकटठा हो जायेगा। अतः ऐसी स्थित में उसकी रिफन्ड की प्रक्रिया को जल्द करना होगा। उपाध्यक्ष गिरीश चन्द गोयल का कहना है कि सरकार द्वारा अपने राजस्व में से तकरीबन 48 हजार करोड रू० हानि को अनदेखा करते हुए यह एक साहसी काय करने का कदम उठाया है। हम इसकी भरपूर प्रशंसा करते है। परन्तु सरकार को बहुत बानगी से निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चत करना होगा कि जी.एस.टी. में की गयी कटौतियां केवल कारपोरेट मुनाफे को ही न बढ़ाये बल्कि इसके फायदे आम आदमी व मध्यम वर्ग के व्यापारियों को भी पहुँचे। बैठक में अध्यक्ष पवन बंसल, चेयरमैन चरनजीत थापर, महामन्त्री त्रिलोक चन्द शर्मा, श्रीमती नीतु अग्रवाल कोषाध्यक्ष, राजेश गोयल व रिंकु अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button