आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में बेसहारा गोवंश की गोली मारकर हत्या

आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के पेसई गांव में देर रात एक बेसहारा गोवंश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोवंश के शरीर पर गोली के निशान पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही ब्रजवासी गोरक्षक दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने जांच के लिए पशु चिकित्साधिकारी को भी बुलाया है।ब्रजवासी गोरक्षक दल के मंडल अध्यक्ष रामकुमार जुरेल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ खंदौली थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button