उत्तर प्रदेशहाथरस

घने कोहरे ने बढ़ाया हादसों का खतरा, स्कूली वाहनों की आमने-सामने टक्कर, एक छात्र घायल, बड़ा हादसा टला

हाथरस। घने कोहरे के कारण शनिवार सुबह सादाबाद क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे हो गए। पहला हादसा सुबह करीब 9 बजे मथुरा मार्ग पर नगला सकत सिंह के पास हुआ, जहां दो स्कूली वाहनों की आमने -सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बच्चा घायल हो गया, जबकि अन्य बच्चे सुरक्षित बताए गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे को तुरंत एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे की हालत स्थिर है और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं, दूसरा हादसा जैतई मार्ग पर हुआ, जहां घने कोहरे के चलते एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फिसलते हुए कच्चे रास्ते में उतर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि स्कूलों की छुट्टियां समाप्त होने के बाद शनिवार से स्कूली वाहन नियमित रूप से बच्चों को लाने-ले जाने का कार्य कर रहे थे। सुबह घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं दे सके और यह दुर्घटना हो गई।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button