आगराउत्तर प्रदेश

कॉलेज से लौट रहे छात्र पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के गढ़ी नैन सुख गांव निवासी इंटरमीडिएट के छात्र कौशल राठौर पर कॉलेज से लौटते समय दबंगों ने लाठी-डंडों व सरियों से हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित के भाई विक्रम राठौर ने थाना खंदौली में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई कौशल राठौर गोविंदपुर सादाबाद स्थित इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है। 16 जनवरी को कौशल कॉलेज से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। शाम करीब चार बजे जब वह सूरजमल कोल्ड के सामने पहुंचा, तभी थाना खंदौली क्षेत्र के बिचपुरी निवासी युवकों ने उसे घेर लिया।
आरोप है कि आरोपियों ने लाठी-डंडों और सरियों से कौशल पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे तत्काल आगरा के चौहान हॉस्पिटल, कालिंदी विहार में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार हमलावर जाते-जाते धमकी भी दे गए कि यदि किसी से शिकायत की तो जान से मार देंगे।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। वहीं दो गुटों के इस झगड़े की ढाई मिनट की वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं पीड़ित के भाई विष्णु राठौर ने बताया कि अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है और पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वायरल खबर का भी खंडन करते हुए बताया कि इस मामले में क्रिकेट मैच के विवाद जैसी कोई बात नहीं और यह घटना खंदौली कस्बे की ना होकर पलटू की प्याऊ की है जहां मेरे भाई पर हमला हुआ था अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करती है या नहीं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button