अखिल भारतीय जाट महासभा ने मेयर से की दो साल पूर्व किये वायदों को पूरा करने की मांग

आगरा। अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने आज श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा से मुलाकात की और उन्हें जाट महासभा की ओर से स्मरण पत्र सोंपते हुए याद दिलाते हुए जाट महासभा से किए हुए वायदों को पूरा करने का अनुरोध किया। अखिल भारतीय जाट महासभा के एक बड़े प्रतिनिधि मंडल ने उनके आवास पर दि 17/12/2023 को ज्ञापन देकर अनुरोध किया था कि महाराजा सूरजमल की प्रतिमा आगरा किले के समक्ष लगवाई जाए एवं फव्वारा चौक पर वीर गोकुला जाट की प्रतिमा एवं शिलालेख लगाया जाए। क्योंकि महाराजा सूरजमल ने सदियों से गुलाम एवं मुगलिया अत्याचार से पीड़ितआगरा की जनता को 12 जून 1761 को आगरा किले पर कब्जा कर आजाद कराने का काम किया था और 13 वर्ष तक शासन किया अनेक विकास कार्य कराए जो आज भी जीवंत हैं। और शहर में ऐसे वीर योद्धा की प्रतिमा तक ना होना सर्व समाज के लिए शर्म की बात है क्योंकि मुगलिया अत्याचार किसी वर्ग विशेष पर नहीं होता था उनके अत्याचारों से सर्व समाज पीड़ित था।
वहीं वीरवार गोकुला ने मुगल सल्तनत के सबसे क्रूर शासक औरंगजेब से टक्कर लेकर आगरा कोतवाली पर इस्लाम धर्म कबूल न करने पर अपना बलिदान दिया था कोतवाली पर उन्हें अंग अंग काटकर औरंगजेब ने मौत की सजा दी थी और कुल्हाड़ी से अंग काटने पर खून के जो फब्बारे उनके शरीर से निकलते थे फब्बारा जगह नाम इसी कारण जाना गया।
जाट महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने आगे ध्यान दिलाते हुए कहा कि आपसे महाराजा सूरजमल, महाराजा जवाहर सिंह, वीरवार गोकुला जाट, रामकी चाहर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह ,भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जैसे महापुरुषों के नाम पर पार्कों और मार्गों के नाम रखे औजाएं लेकिन आज तक किसी भी मांग पर कोई भी विचार नहीं किया गया है यह क्षोभ की बात है।
महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने मेयर का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि दिनांक 15 जनवरी 2026 को माधव भवन के लोकार्पण के अवसर पर संघ के सह सरकार्यवाह श्री कृष्ण गोपाल जी ने अपने उद्बोधन में गोकुला जैसे महा बलिदानियों का स्मृति चिन्ह प्रतिमा फब्बारे पर न होने पर क्षोभ व्यक्त किया था।
प्रतिनिधिमंडल ने मेयर से 25 माह पूर्व किये गए वायदों को निभाने की अपील की।
प्रतिनिधि मंडल में महासभा के जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह चाहर, जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मानसिंह पूर्व प्रमुख व राधेश्याम मुखियाजी, जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह छोंकर, महानगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरवार (पूर्व पार्षद), जिला उपाध्यक्ष चौधरी नवल सिंह कोषाध्यक्ष गुलबीर सिंह, युवा जाट महासभा के जिला संयोजक जीडी चाहर, महानगर अध्यक्ष लखन चौधरी, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मल चाहर, पवन चौधरी आदि थे।



