उत्तर प्रदेशलखनऊ

कीर्ति फाउंडेशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

डीके श्रीवास्तव

लखनऊ। कल्याणपुर स्थित कीर्ति फाउंडेशन के प्रांगण में आज दिनांक 26 जनवरी, 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कीर्ति फाउंडेशन द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। संस्था के प्रांगण में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ० कीर्ति पांडे व अन्य पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया।
संस्था से जुड़े बच्चों और वालंटियर्स ने ‘विविधता में एकता’ थीम पर आधारित रंगारंग नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए तथा कुछ बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लिया और राष्ट्रीय ध्वज के बहुत सुंदर चित्र बनाए। इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ० कीर्ति पांडे ने देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से परिसर गूंज उठा।
फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत दयाशंकर त्रिपाठी एडवोकेट उच्च न्यायालय लखनऊ ने अपने संबोधन में कहा कि आज के ही दिन सन 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था इसलिए हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। गणतंत्र का अर्थ है जिस देश का नेता जनता द्वारा चुना जाता हो। साथ ही यह भी बताया की भारतीय संविधान दुनिया के सभी संविधानों से अच्छा है क्योंकि इसमें नियंत्रण व संतुलन के साथ क्रियात्मक प्रथक्करण अपनाया गया है जिसमें विधायिका कानूनों का निर्माण करती है, कार्यपालिका कानून को लागू करवाती है तथा न्यायपालिका संविधान की व्याख्या और न्यायिक समीक्षा के माध्यम से दोनों अंगों को नियंत्रित करती है। इस प्रकार शक्तियां किसी एक अंग में निहित ना होकर पृथक्करण होने के कारण किसी एक में निरंकुश्ता नहीं आती और अन्य देशों की भांति शक्ति किसी एक में निहित न होकर सामान्य रूप से जनता में निहित है जो की अपने मताधिकार का प्रयोग करके नेता को चुनती है। “संविधान हमें अधिकार देता है, लेकिन एक सजग नागरिक के रूप में हमारे कर्तव्य ही राष्ट्र को मज़बूत बनाते हैं।”
कीर्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा ने आने वाले वर्ष के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए सामाजिक प्रोजेक्ट्स की घोषणा भी की।
​समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
समारोह के समापन पर फाउंडेशन की ओर से सभी उपस्थित बच्चों,आगन्तुकों, सदस्यों व कार्य कर्ताओं को सूक्ष्म जलपान कराया गया। चित्रकला प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देश की उन्नति के लिए मिलकर कार्य करने की शपथ ली।कार्यक्रम के अन्त मे फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ० कीर्ति पांडे ने सभी आगन्तुकों, सदस्यों, कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम मे एस०के० कुलश्रेष्ठ, पूजा सोनकर एडवोकेट, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, आशीष पाल एडवोकेट, आकाश तिवारी एडवोकेट, अंकित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button