आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य आयोजन

आगरा। भारत देश के गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में एक भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना का सजीव उदाहरण बना, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत बैंड परफॉर्मेंस ने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यालय के सभी सदनों के विद्यार्थियों ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत कर दर्शकों को गर्व से भर दिया। विद्यार्थियों द्वारा की गई ड्रिल, आकर्षक पिरामिड फॉर्मेशन तथा समन्वित कदमताल ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों एवं देशभक्ति नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके साथ ही देशभक्ति पर आधारित एक सशक्त नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम, संविधान निर्माण तथा नागरिक कर्तव्यों का संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह ने अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय उत्तरदायित्वों को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि आज का भारत युवाओं की ऊर्जा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा को केवल करियर का साधन न मानें बल्कि इसे राष्ट्र निर्माण का माध्यम बनाएं। उन्होंने अनुशासन, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और देशप्रेम को जीवन के मूलमंत्र बताते हुए कहा कि एक सशक्त भारत का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों को समझे और उनका ईमानदारी से निर्वहन करे। उन्होंने विद्यार्थियों को सेना, विज्ञान, शिक्षा और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी जैन ने भी अपने विचार साझा करते हुए विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस के अकादमिक निदेशक डॉ विक्रांत शास्त्री, प्रशासनिक निदेशक डॉ अनूप कुमार गोयल, डॉ एमपीएस परिवार के समस्त डीन, विभागाध्यक्ष सहित के समस्त शिक्षक शिक्षिकाऐं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी
उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, उत्साह और अनुशासन का अनुपम संगम रहा, जिसने उपस्थित सभी जनों के मन में देश के प्रति गर्व और समर्पण की भावना को और अधिक प्रगाढ़ किया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button