उत्तर प्रदेश

केदारघाटी में भारी बारिश के बाद तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू जारी

केदारघाटी में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए MI-17 और चिनूक हेलीकॉप्टरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को दूसरे दिन से पूरी मुस्तैदी के साथ रेस्क्यू कार्य शुरू किया। रात देर तक बचाव कार्य जारी रहा। शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक लगभग 430 यात्रियों को लैंचोली और भीमबाली से हवाई मार्ग से निकाला जा चुका है। वहीं, गौरीकुंड-सोनप्रयाग के बीच लगभग 700 यात्रियों को सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है। इसके साथ ही, घायल तीर्थयात्रियों का एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button