आगराव्यापार

छीपीटोला में ये कैसा भारत बंद

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आज भारत बन्द के दौरान आगरा के छिपीटोला बजार में आंदोलनकारी और व्यापारियों के बीच बवाल हुआ। हजारों की संख्या में दलित हाथों में नीला झंडा लेकर प्रदर्शन किया आपको बता दें भारत बंद को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। व्यापार संगठनों, व्यापार मंडल को नहीं दी गई थी बंद की कोई सूचना, प्रर्दशनकारियों द्वारा छीपीटोला बाजार एवं शहर में जगह जगह जबरन दुकान व बाजार बंद कराया गया भारत बंद के नाम पर आंदोलनकारी ने नीले झंडे लेकर। जबरन बाजार बंद करने और व्यापारियों से अभद्रता करने लूटपाट करने पर शहर के व्यापारी संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त हुआ। व्यापार मंडलों के पदाधिकारीयों ने व्यापारी भाइयों को दिए निर्देश कहीं भी जबरन दुकान बंद कराई जाए तो तुरंत 112 पर या आसपास थाने चौकी, पुलिस को सूचना दें। जबरदस्ती करने पर सभी व्यापारीगण विरोध करें।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button