आगराउत्तर प्रदेश

ताजमहल का दीदार अब हो जाएगा महंगा?

आगरा। ताजमहल का दीदार अब महंगा हो जाएगा। भारतीय पर्यटक के टिकट पर 30 रुपये और विदेशी के टिकट पर 100 रुपये बढ़ाने की तैयारी है। आगरा विकास प्राधिकरण ने पथकर में वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेजा है। सहमति मिलते ही भारतीय पर्यटक को ताजमहल देखने के लिए 80 रुपये और विदेशी को 1200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

एडीए भी अब एसएसआई के बराबर ही टिकट में अंशधारक होना चाहता है। भारतीय पर्यटक का टिकट 30 रुपये महंगा होकर 80 रुपये हो जाएगा। विदेशी पर्यटक के 1100 रुपये का टिकट में 500 रुपये एडीए और 600 रुपये एएसआई का अंश है। एडीए 500 की जगह एएसआई के बराबर 600 रुपये लेगा। ऐसे में विदेशी पर्यटक का टिकट 100 रुपया महंगा होकर 1200 रुपये का हो जाएगा। एडीए बोर्ड की चेयरमैन व मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने पथकर वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए थे। एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव ने प्रमुख सचिव शहरी नियोजन को प्रस्ताव भेजकर पथकर में वृद्धि की अनुमति मांगी है। शासन की मुहर लगते ही बढ़ा हुआ टिकट दर लागू हो जाएगा।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button