आगरा

दैनिक राहगीर एकता संघर्ष समिति ने एडीएम प्रोटोकॉल को ज्ञापन सौंपा

आगरा। संघर्ष समिति ने चेतावनी देकर कहा कि अगर 15 दिन में सड़क निर्माण नहीं किया तो मंडलायुक्त का घेराव किया जायेगा पथौली से वायुविहार दहतोरा तक करीब 5 किलोमीटर लंबे रोड को वर्ष 2007 में आगरा विकास प्राधिकरण ने बनाया, वाद में 2023 में मरम्मत के नाम पर घटिया तरीके से पेचवर्क भरे गए ,पेचवर्क कुछ महीने वाद ही उखड़
गए, विकास प्राधिकरण जर्जर रोड को लोक निर्माण विभाग में हस्तांतरण कर रोड बनाने की जिम्मेदारी से बच रहा है,संघर्ष समिति के अध्यक्ष चौधरी दिलीप सिंह ने बताया प्रभावित स्थानीय लोगों के साथ साथ रोड पर दैनिक राहगीर को रोजाना परिवार के पालन पोषण, रोजी रोटी व रूजगार के लिए साईकिल, मोटर साइकिल ,निजी चार पहिया वाहन अन्य पब्लिक वाहनों से निकलना पड़ता है,बरसों से रोड टूटी फूटी होने के कारण प्रतिदिन दुर्घटनायें व वाहनों में नुकसान से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है,धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन में मुख्य रूप से रणवीर सिंह, विजेंद्र सिंह,बाबूलाल, कन्हैया लाल शर्मा, भूपेंद्र शर्मा,शशि कुमार,मुरारी लाल, राजू, रवि कुमार, मदन मोहन,अशोक सक्सैना,राजकिशोर,रमेश, मुकेश, विष्णु छौंकर, संजय लोधी, बद्री प्रसाद, श्यामबाबू, रमन लाल, अभिलाश कुमार, शंकर लाल, शैलेंद्र सिंह,राज कुमार,शेर सिंह,गोपाल दास,अमरपाल,हरिशंकर जुरैल, देवदत्त शर्मा,सरोज देवी, विमलेश कुमारी,मिथलेश देवी आदि मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button