आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में जन चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, जनता की समस्याओं का निस्तारण हमारी पहली प्राथमिकता: ब्लॉक प्रमुख

आगरा। विकास खंड खंदौली कार्यालय परिसर मे अशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली की अध्यक्षता मे ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान पंचायत/विकास विभाग , स्वास्थ विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, राशन विभाग, मनरेगा विभाग, सहकारिता विभाग, एनआरएलएम विभाग, समाज कल्याण विभाग से संबंधित 36 शिकायते प्राप्त हुई मौके पर 24 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया एवम अन्य 12 शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिए साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु विभिन्न ग्राम पंचायतों से 54 आवेदन प्राप्त हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्रवासियों की शिकायतों के समाधान हेतु प्रति माह ब्लॉक दिवस का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान मौके पर ही कराए जाना सुनिश्चित किया जाएगा, इस अवसर पर विजय अग्रवाल बीडीओ, डॉ. मुकेश कुमार प्रभारी चिकित्सक, डॉ. ओम बाबू पशु चिकित्सक, धर्मराज सिंह बीईओ, एडीओ ऋषि कुमार, एडीओ पंचायत पंकज यादव, एडीओ अशफाक, राजेश कुमार अवर अभियंता, वंदना उपाध्याय सीडीपीओ, सचिव राजकुमार, गौरव शर्मा, गौरव पाठक, अमित रावत, बृजमोहन, लायका, वीरेन्द्र सिंह, रूपेंद्र चाहर, यशवंत, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे वहीं सुनील कुमार पूर्ति निरीक्षक अनुपस्थित रहे जिस कारण राशन विभाग की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button