आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

सम्मानित सदस्यों द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन

आगरा। जी आई सी पुर्नमिलन ग्रुप 1976-78 के सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा शिक्षक दिवस समारोह होटल मोती पैलेस. पर मनाया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व जीआईसी शिक्षक सर्व श्री गजेन्द्र शर्मा, मथुरेश उपाध्याय, रामनाथ गौतम एवं जे पी शर्मा का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ स्कूल की प्रार्थना “वह शक्ति हमें दो दयानिधे से किया गया तदोपरान्त दीप प्रज्जवलित कर सम्मानित शिक्षकों का शाल उढाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पहली वार गुरूमाताओं को भी आमंत्रित किया गया और ग्रुप के सदस्यों की पत्नियों को भी आमंत्रित किया गया।अपने आर्शिवाद वचन में श्री गजेन्द्र शर्मा, श्री मथुरेश उपाध्याय, श्री रामनाथ गौतम एवं श्री जे पी शर्मा जी के द्वारा कहा गया कि आज के समाज में संस्कारों की कमी होती जा रही हैं तथा हमें गर्व हैं कि हमारे शिष्य संजोए हैं और हमारे दिये गये मार्गदर्शन पर चल रहे हैं। जीआईसी पुर्नमिलन ग्रुप 1976-78 के शिष्यों में आईएएस तरसेम चन्द्र, आईपीएस सुजानवीर सिंह, प्रमुख चिकित्सक में डा० अनुराग यादव, डा० अतुल कुलश्रेष्ठ, डा० अरूनसिंह, आईआईटीयन श्री भुवेश अग्रवाल जो लघुभारती के अध्यक्ष रहे. सी ए श्री पंकज जैन, श्री हेमेन्द्र अग्रवाल (पूना) श्री अनूप गुप्ता, हरीकान्त शर्मा प्रशासनिक अधिकारी, कलक्ट्रेट सुजूकी कम्पनी के जीएम श्री नीरज कुलश्रेष्ठ नोयडा, हैल्प आगरा के अजय मित्तल, कीम बैल में डीजीएम श्री किरन जीत सिंह, वीडीओ श्री चन्द्रभान सिंह रावत, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक श्री केशव शर्मा, बैंकिंग अधिकारी यतीश श्रीवास्तव, व्यापारिक प्रतिष्ठान से श्री राजेश मन्वन्दा, श्री विजय मित्तल, श्री अशोक झीगरन, श्री गिरीश मिश्रा, श्री शिव शंकर कौशल, श्री राकेश उपाध्याय, वीएसएनएल से श्री राकेश आनंद एवं पोस्टऑफस इंचार्ज श्री नवल किशोर लवानियों ने अपने अपने विचार रखें।

कार्यक्रम का संचालन श्री हरीकान्त शर्मा के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद श्री पंकज जैन द्वारा ज्ञापित किया गया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button