गणपति को 100 किलो के मोदक का विशेष भोग किया गया अर्पित
आगरा। नीलांबर धारण कर स्वर्णिम आभा को बिखेरते श्रीवरद वल्लभा महागणपति के दर्शन को पहुंच रहे भक्त उस वक्त हतप्रभ रह गए, जब आराध्य के समक्ष 100 किलो और पांच फुट का विशाल मोदक अर्पित देखा। सड़क पर दूर से ही मंदिर परिसर में रखा विशाल मोदक भक्तों को आकर्षित कर रहा था। आगरा फिरोजाबाद रोड स्थित श्रीवरद वल्लभा महागणपति मंदिर में चल रहे श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को विशेष भोग अर्पित किया गया। महाभिषेक के बाद प्रातः हवन सेवा स्मृति अग्रवाल की ओर से रही।
फूल बंगला सेवा उदय अग्रवाल, वख सेवा रविशंकर अग्रवाल व उषा अग्रवाल, श्रृंगार सेवा अजय बंसल, प्रसादी सेवा मंदिर संस्थापक हरिमोहन गर्ग एवं साधना गर्ग, संध्या हवन सेवा अम्बरीश लोधी की ओर से रही। संस्थापक हरिमोहन गर्ग ने बताया कि 100 किलो के मोदक को बनाने की तैयारी में पांच-छह दिन का समय लगा। विशाल मोदक की विशेषता है कि ये खराब नहीं होगा और 17 सितंबर तक यहीं दर्शनार्थ उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर लायंस क्लब विशाल के अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल, सचिव सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, चंदर माहेश्वरी, सुनील अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल आदि ने सहयोग दिया।