उत्तर प्रदेशहाथरस

सादाबाद नगर पंचायत ने आधा दर्जन अवैध यूनिपॉलों को किया ध्वस्त

हाथरस। सादाबाद नगर पंचायत प्रशासन ने को नगर क्षेत्र में लगे अवैध यूनिपॉल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सात यूनिपॉलों को ध्वस्त कर जब्त कर लिया। इससे अवैध विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों में हड़कंप मच गया। नगर पंचायत सादाबाद द्वारा दो दिन पूर्व नगर क्षेत्र में लगाए गए कई यूनिपॉलों पर नोटिस चस्पा किए गए थे। इन नोटिसों के माध्यम से संबंधित व्यक्ति अथवा फर्म को स्पष्ट रूप से अंतिम चेतावनी दी गई थी कि वे शाम तक नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर यूनिपॉल के अधिष्ठापन से संबंधित ऑथराइजेशन लेटर प्रस्तुत करें। नगर पंचायत प्रशासन ने बताया कि जिन यूनिपॉलों के संबंध में समय सीमा के भीतर वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं की गई, अथवा जिनकी अनुमति अवधि समाप्त पाई गई, उन्हें अवैध मानते हुए कार्रवाई की गई। निर्धारित समयावधि के बाद नगर पंचायत ने ऐसे यूनिपॉलों को ध्वस्त कर अपने कब्जे में ले लिया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button