आगराउत्तर प्रदेश

जलसा ए मोहम्मदी तिलक बाजार में 16 सितंबर को

आगरा हर वर्ष होने वाले जलसा ए मोहम्मदी इस बार 16 सितंबर 2024 दिन सोमवार को रात्रि 9:30 बजे से किया जाएगा कार्यक्रम के संयोजक चौधरी अजीमुद्दीन ने बताया कि हमारे पुरखों के समय से यह जलसा ए मोहम्मदी होता आ रहा है ज्योति तिलक बाजार चिली मार टोला पर ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में किया जाता है जलसे में अल्लाह के महबूब हजरत मुहम्मद साहब की योमे पैदाइश को बाहर से आए हुए मौलाना बताते हैं जो की देर रात्रि तक चलता है इस बार जलसा ए मोहम्मदी मुगल वाटिका चिली मार टोला तिलक बाजार आयोजित किया जाएगा जलसे में बाहर से आए हुए मौलाना रसूले खुदा हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश एवं हजरत मोहम्मद साहब ने किस तरह से अपना जीवन दुनिया में बिताया वह बताएंगे बाहर से आए हुए मौलाना हजरत मौलाना अकील साहब कन्नौज हजरत मौलाना अमीन सब फिरोजाबाद हजरत मुफ्ती अमीरुद्दीन साहब मदरसा अफजल उल उलूम आगरा हजरत मौलाना मोहम्मद यूसुफ साहब कासमी मदरसा अफजल उल उलूम आगरा इसके अलावा कहीं मौलाना जलसाई सीरत उन नबी मे रसूले खुदा के जीवन पर प्रकाश डालेंगे आगे बताते हुए चौधरी अजीमुद्दीन ने कहा कि यह जलसा ए सिर्फ तुम नबी स्वर्गीय चौधरी अलीमुद्दीन कराया करती थी इसके बाद मैं इस जलसा है कीरत उन नबी को 36 सालों से 12 रबी उल अव्वल ईद मिलादुन्नबी को करता चला आ रहा हूं आप सभी आशिक आने रसूल निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में जलसाई सीरत उन नबी में शिरकत फरमाकर रसूले खुदा को अपनी मोहब्बत पेश करें

Share this post to -

Related Articles

Back to top button