आगराउत्तर प्रदेश

हाथरस हादसे को देखकर पुलिस नहीं ले रही सबक, जानलेवा डग्गेमार ढो रहे सवारी

आगरा। मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोने का क्रम बंद नहीं हो रहा है। बार-बार हादसों से पुलिस प्रसाशन सबक नहीं ले रहा है। जब कोई हादसा होता है तो इस पर बहस होती है। उसी समय नियमों की याद भी आती है लेकिन फिर वही सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है। आगरा अलीगढ हाइवे पर शनिवार की सुबह खंदौली खंड विकास कार्यालय के सामने एक मालवाहक वाहन सवारियाँ बैठाते देखा गया। आपको बता दें हाथरस में हादसा हुआ था जिसमे सैमरा गॉव के 17 की जान चली गई थी एक ही परिवार के 35 लोग मैक्स पिकअप लोडर से सासनी अलीगढ़ तक गए थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button