समाजवादी पार्टी जिला आगरा कार्यालय पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई
आगरा। 2 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी जिला आगरा कार्यालय फतेहाबाद रोड़ पर जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई जयंती पर वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सुरेन्द्र चौधरी ने किया
जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा एवं महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने संयुक्त रूप से कहा गांधी जी केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे। वो एक समाज सुधारक भी थे। उन्होंने छुआछूत, जातिवाद और महिलाओं के प्रति भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। बापू कहते थे कि किसी भी समाज का विकास तभी संभव है, जब उसमें हर किसी को समान अधिकार मिले।
हर गांधी जयंती हमें याद दिलाती है कि गांधी जी के विचारों और उनके दिखाए गए मार्ग को अपनाकर हम क्या कुछ हासिल कर सकते हैं। गांधी के सिद्धांत अपनाकर हम न केवल एक बेहतर व्यक्ति बन सकते हैं, बल्कि अपने समाज और देश को भी आगे बढ़ा सकते हैं। कैसे छोटी-छोटी कोशिशों से बड़ी से बड़ी समस्याओं का हल निकाल सकते हैं। बापू को सच्ची श्रद्धांजलि तो यही होगी कि हम उनके आदर्शों को आत्मसात करें।
लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में कहा की वे स्नातक स्तर तक की शिक्षा समाप्त करने के पश्चात् वे भारत सेवक संघ से जुड़ गये और देश सेवा का व्रत लेते हुए यहीं से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की। शास्त्रीजी सच्चे गान्धीवादी थे जिन्होंने अपना सारा जीवन सादगी से बिताया और उसे गरीबों की सेवा में लगाया। भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व आन्दोलनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही और उसके परिणामस्वरूप उन्हें कई बार जेलों में भी रहना पड़ा।भारत छोड़ो आंदोलन में शास्त्री जी ने अभूतपूर्व योगदान दिया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे , सुधीर दुबे,हरेंद्र तोमर, राज कुमार चौहान, हरी मोहन राजपूत, पवन प्रजापति,देवेंद्र यादव, अखिलेश यादव, जितेन्द्र चक,शिवपाल यावव, असलम वारसी, रोहित यादव, रिंकू यादव, हेमंत यादव, आदि लोग मौजूद रहे।