केपीए ग्रुप के दो निदेशकों पर दिल्ली के बिल्डरों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, मुख्यमंत्री से होगी शिकायत
आगरा। आगरा के केपीए ग्रुप के दो निदेशकों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली के बिल्डरों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों का लाभ अर्जित किया है। पिता – पुत्र की जोड़ी ने 2 रियल एस्टेट कंपनियों से धोखाधड़ी करने के लिए करोड़ों की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाए। आरोप है कि आगरा के के पी ए ग्रुप के निदेशक केपी अग्रवाल और उनके बेटे मुकेश ने दिल्ली की 2 प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों को धोखा देने के लिए एक सुनियोजित योजना बनाई। कैला देवी रियल एस्टेट लिमिटेड के तीन निदेशक जिनके मध्य आपसी विवाद के संबंध में मुक़दमा एनसीएलटी में विचाराधीन है, उक्त निदेशकों में से एक निदेशक कामता प्रसाद हैं।
मामले के अनुसार श्री कैला देवी रीयलेस्टेट कंपनी की एक भूमि खसरा संख्या 145,152 ग्राम सुनारी में स्तिथ है जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ की है। उक्त भूमि का विक्रय कामता प्रसाद अग्रवाल ने कंपनी के अन्य 2 निदेशकों की सहमति के बिना अपने निदेशक पद का दुरुपयोग करते हुए, कंपनी एक्ट के अनुसार उक्त भूमि के विक्रय हेतु निदेशक मंडल से बिना प्रस्ताव पास किए, अपने निजी कर्मचारी अतुल जैन के नाम फर्जी अधिकार पत्र तैयार कर, उक्त भूमि का बैनामा अवैध तरीके से जमीर रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम कर दिया है। उक्त बैनामे मै जो चेक खोले गए हैं, वह चैक भी षडयंत्र के तहत, नियम के विरुद्ध केवल दृश्यात्मक खोले गए हैं, यह चेक कभी भी कंपनी के बैंक खाते में नहीं लगाए गए हैं।
कंपनी की भूमि को अवैध रूप से बिक्री कर इसके बदले में कामता प्रसाद अग्रवाल के बेटे ने अपनी कंपनी के नाम अंसल कंपनी से करोड़ों रुपए के भूखंड आवंटित करवा लिए हैं, कंपनी की अवैध रूप से विक्रीत की गई उक्त भूमि पर जमीर कंपनी द्वारा कब्जा लेने की कोशिश की गई तब श्री कैला देवी कंपनी के अन्य निदेशकों द्वारा उक्त प्रयास का घोर विरोध किया गया। इसके उपरांत क्रेता पक्ष जमीर के द्वारा उक्त घटना की एफआईआर माननीय न्यायालय द्वारा मुकदमा संख्या 625/2023, थाना सिकंदरा मैं दर्ज करवाई गई है जिसकी जांच अभी तक लंबित है। इससे स्पष्ट होता है कि श्री कैला देवी रीयल एस्टेट कंपनी के तीन निदेशकों में से एक निदेशक कामता प्रसाद अग्रवाल हैं। जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर कंपनी की बेशकीमती भूमि को अवैध रूप से विक्रय कर अपने पुत्र मुकेश कुमार अग्रवाल की ए वन लैंड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को अंसल एपीआई से करोड़ों के भूखंड दिला कर अनुचित लाभ प्राप्त करवाया है। उक्त पूरे प्रकरण में कामता प्रसाद अग्रवाल द्वारा श्री कैला देवी रियल एस्टेट कंपनी की और भी बेशकीमती भूमि का अवैध रूप से विक्रय किया गया है, जिससे कंपनी को बड़ी हानि पहुंचाई है। आरोप है कि केपीए ग्रुप आगरा शहर के प्रभाशाली व्यक्तियों का ग्रुप है। जिसमें जी डी गोयनका स्कूल और के पी ए अस्पताल के मालिक भी सम्मिलित हैं, इसलिए उक्त ग्रुप के अवैध कार्यों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है, पीड़ित ने मामले की शिकायत अब मुख्यमंत्री महोदय से करने की बात कही है।