आगराउत्तर प्रदेश
ताजमहल पर बिछड़ी मासूम को पुलिस ने स्वजन से मिलाया
आगरा। उन्नाव से आगरा ताजमहल देखने आयी 05 वर्षीय बच्ची का अपने परिवार से बिछड कर पश्चिमी गेट पर रोती हुई मिलने पर थाना ताजसुरक्षा पुलिस टीम द्वारा बच्ची से बात्सल्य भाव से पूछताछ कर परिजनो के बारे में जानकारी की एवं परिजनो को खोजकर, बच्ची को किया परिजनो के सुपुर्द।