आगरा। हरीपर्वत क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स इंटर कॉलेज की नौवीं की छात्रा शनिवार से लापता है। छात्रा की बहन ने हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
छात्रा मूलतः फिरोजाबाद की निवासी है। उसकी बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि वे एमएम गेट इलाके में किराए पर रहते हैं। वह एसएन मेडिकल कॉलेज से डीएमएलटी का कोर्स कर रही है। उसकी 14 वर्षीय छोटी बहन शनिवार को स्कूल के लिए घर से निकली थी।
छुट्टी के बाद वापस लौटकर नहीं आई। हर संभावित स्थान पर उसकी तलाश कर चुकी है मगर कोई सुराग नहीं मिला। उसकी बहन किसी मुसीबत में नहीं फंस जाए यह चिंता उसे सता रही है। पुलिस ने मुकदमे के बाद छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस उसके स्कूल जाएगी। पता करेगी कि वह शनिवार को स्कूल आई थी या नहीं। आई थी तो सहेलियों से उसकी क्या बातचीत हुई थी। किसी से कुछ कहा तो नहीं था।