आगराउत्तर प्रदेश
भूटान की महारानी ने निहारे स्मारक
आगरा। सोमवार को सीकरी पहुंची भूटान की महारानी ने परिजनों के साथ मुगलिया स्मारकों की तामीर का अवलोकन किया। जयपुर से सड़क मार्ग से दोपहर तीन बजे भूटान की महारानी आशी टेशरिंग यांगडेन वांगचुक पुत्री आशी डेकन यानजुम वांगचुक व नौ अन्य सदस्यों के साथ सीकरी पहुंची। दीवा आम प्रवेश द्वार से स्मारकों में गई। गाइड मनजीत सिंह ने उन्हें स्मारकों का अवलोकन कराया। लगभग डेढ़ घंटे तक स्मारकों का अवलोकन करने के पश्चात महारानी ने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से भी परिचय जाना और फोटोग्राफी कराई। प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को ताजमहल का दीदार करेगा।