खंदौली में परिषदीय स्कूल की छुट्टी के समय से पूर्व ही लटका दिया ताला
आगरा। ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत हसनपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का दोपहर 2.10 बजे ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विद्यालय के गेट पर छुट्टी के समय से पूर्व ताला लगा हुआ बंद पाया गया , ब्लॉक प्रमुख ने बताया इस विषय के बारे में तत्काल बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा को अवगत कराया और उनके द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया हुआ है परंतु ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक के शिक्षको के दबाव में रहते है जिस कारण ठोस कार्यवाही नहीं होती है जिस कारण शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है लेकिन अबकी बार इस गंभीर विषय का संज्ञान शासन स्तर पर लिखित रूप से अवगत कराकर कार्यवाही करायी जाएगी वहीं ग्रामीणों से भी वार्ता करने पर पता चला है कि अक्सर ऐसा होता है टीचर्स लेट आते है और छुट्टी के समय से पूर्व विद्यालय से चले भी जाते है।