आगराउत्तर प्रदेश

साल के पहले माह में 227 अपराधियों को सजा, आपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस के मजबूत पैरवी का असर

आगरा। पुलिस का आपरेशन कन्विक्शन अभियान असर
दिखा रहा है. दर्ज किए जा रहे मुकदमों में मजबूत साक्ष्य संकलन और ठोस पैरवी से अपराधियों को सजा दिलाने के अनुपात में बढोत्तरी हुई है. बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष के पहले माह में मुकदमों में सजा दिलाने में चार गुना का इजाफा हुआ है. 167 मुकदमों में 227 दोषियों को सजा कराई गई है.
इन अपराधों में दिलाई गई सजा
• हत्या के तीन मुकदमों में छह को आजीवन कारावास और जुर्माना
• दहेज हत्या के एक मुकदमा में दो को आजीवन कारावास व जुर्माना
पाक्सो के तीन मुकदमों में एक को 10 वर्ष और दो को पांच वर्ष कारावास
• दुष्कर्म के आठ मुकदमो में दो को 20 वर्ष, छह को 10 वर्ष और तीन को पांच से नौ वर्ष की सजा
• हत्या के प्रयास के पांच मुकदमों में तीन को पांच से नौ वर्ष, तीन को पांच वर्ष से कम का कारावास
• चोरी, लूट, डकैती के 51 मुकदमो में से
डकैती के दो मुकदमों में छह को पांच वर्ष से कम, चोरी के 49 मुकदमों में एक को पांच वर्ष, 56 को पांच वर्ष से कम समेत 63 को कारावास व जुर्माना से दंडित कराया गया
• एनडीपीएस के तीन मुकदमो में चार को 10 वर्ष और एक को पांच वर्ष कारावास.
• आबकारी अधिनियम के तीन मुकदमों में तीन को पांच वर्ष से कम का कारावास
• गैंगस्टर के तीन मुकदमों में तीन को 10 वर्ष, तीन को पांच वर्ष कारावास व जुर्माना
● अन्य 87 मुकदमों में 122 अभियुक्तों को पांच वर्ष से कम कारावास व जुर्माना

पुलिस कमिश्नरेट में दर्ज मुकदमों के वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं. डिजिटल साक्ष्य के साथ गवाहों को समय से उपस्थित कराने और पैरोकारों द्वारा मजबूत पैरवी करने से न्यायालय में अभियोजन पक्ष को लाभमिल रहा है. दोषियों को साक्ष्य के आधार पर सजा सुनाई गई हैं. जनवरी माह में अपराधियों को सजा दिलाने के आंकड़े ठीक हैं. सभी वादों में पैरवी का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जे. रविन्दर गौड़, पुलिस
आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा

Share this post to -

Related Articles

Back to top button