आगराउत्तर प्रदेश

डॉक्टर अजय प्रकाश का जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति – डॉक्टर विजय किशोर बंसल

आगरा के चिकित्सा क्षेत्र का एक चमचमाता हुआ सितारा सोमवार को डॉक्टर अजय प्रकाश के रूप में डूब गया जैसे ही डॉक्टर अजय प्रकाश के निधन की ख़बर शहर में फैली शहरवासी इस पर विश्वास नहीं कर पाए जहाँ एक ओर शहर के तमाम प्रतिष्ठित लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है तो वहीं शहर और देश के विख्यात समाजसेवी डॉक्टर विजय किशोर बंसल ने इसे अपनी व्यक्तिगत एवं अपूरणीय क्षति बताया है ।
डॉक्टर प्रकाश के निधन पर डॉक्टर बंसल ने कहा की यह सिर्फ़ मेरी व्यक्तिगत शती ही नहीं बल्कि शहर समाज और पूरे देश की क्षति है , डॉक्टर अजय प्रकाश जैसे काबिल , परोपकारी का यूँ चले जाना एक बहुत बड़ा आघात है । डॉक्टर बंसल ने बताया कि डॉक्टर अजय से पारिवारिक रिश्तों के चलते वह उनकी क़ाबिलियत और समाज के प्रति उनकी दरियादिली बहुत समय से देख रहे थे । सभी से बड़े आदर से मिलना , गरीब मरीज़ों का मुफ़्त इलाज , और अपनी अनगिनत उपलब्धियों के कारण ही उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मान दिया गया जिससे पूरे आगरा शहर के गौरान्वित महसूस किया . अपने भावुक बयान में डॉक्टर अजय प्रकाश के यूँ जाने को एक अपूरणीय क्षति बताया है और समस्त मानव जाती को उनके द्वारा किये गए कार्यों से सीख लेकर उन के पद चिन्हों पर चलने का आग्रह किया

Share this post to -

Related Articles

Back to top button