उत्तर प्रदेशलखनऊ

दयालबाग शिक्षण संस्थान के एनसीसी कैडेट्स की असाधारण उपलब्धियाँ: आगरा और संस्थान का नाम किया रोशन, जे यू ओ कृति नौटियाल राज्यपाल मेधावी स्वर्ण पदक से सम्मानित

लखनऊ। राजभवन, लखनऊ में आयोजित अभिनंदन एवं अलंकरण समारोह में उत्तर प्रदेश निदेशालय के गणतंत्र दिवस शिविर दल का अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान गणतंत्र दिवस शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित कैडेट्स को राज्यपाल उत्तर प्रदेश, श्रीमती आनंदी बेन द्वारा सम्मानित किया गया और उत्तर प्रदेश निदेशालय का नेतृत्व करने वाले कैडेट्स को अपर महानिदेशक, उत्तर प्रदेश मुख्यालय, मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा सम्मानित एवं पुरष्कृत किया गया।
डी ई आई के दो एनसीसी कैडेट हाल ही में गणतंत्र दिवस कैंप 2025 से लौटे हैं। उनकी अनुकरणीय निष्ठा और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल संस्थान बल्कि एनसीसी ग्रुप आगरा और आगरा शहर को भी गौरवान्वित किया है। इन कैडेट्स की प्रमुख उपलब्धियाँ:

जूनियर अंडर ऑफिसर कृति नौटियाल

– उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल द्वारा गवर्नर मेरिटोरियस गोल्ड मेडल और प्रशंसा पत्र से सम्मानित।

– एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त किया।

– अखिल भारतीय सर्वश्रेष्ठ कैडेट की शूटिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए महानिदेशक एनसीसी द्वारा शूटिंग पिन से सम्मानित किया गया।
– यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गणतंत्र दिवस पर आये श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल की प्रायोजक कैडेट के रूप में चयनित।
– उत्तर प्रदेश निदेशालय की सर्वश्रेष्ठ सीनियर विंग कैडेट चुनी गईं।
– राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास, रक्षा मंत्री और वायुसेना प्रमुख के निवास समेत मानेकशॉ कॉम्प्लेक्स का दौरा किया।
कैडेट गुलबहार

– एडीजी प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित।
– राजभवन, लखनऊ और डीजी एनसीसी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियाँ दीं
– सेना प्रमुख (COAS) के निवास का दौरा किया
– प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री रैली (कैडेट्स शो कैडेट्स के द्वारा) में भाग लिया।

इन दोनों कैडेट्स की असाधारण उपलब्धियाँ अनुशासन, समर्पण और कठोर परिश्रम का परिचय देती हैं। उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से संस्थान और शहर को गौरवान्वित किया है और भविष्य के कैडेट्स के लिए प्रेरणा बनी हैं।

एन सी सी समूह मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एन एस चारग, सेवा मैडल और 1 यू पी वाहिनी के कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल एस सुभीर कुमार ने कैडेट्स की सफलता पर खुशी जाहिर कर बधाई दी।

संस्थान में कैडेट्स से स्वागत मुलाकात के दौरान निदेशक प्रो सी पटवर्धन ने अतिविशिष्ट प्रदर्शन के के लिये बधाई दी और शिक्षण कार्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया , कुलसचिव प्रो आनन्द मोहन ने कैडेट्स की चहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की, इस दौरान टेक्निकल कॉलेज के प्राचार्य श्री विजय प्रकाश मल्होत्रा, एन सी सी अधिकारी कैप्टन मनीष कुमार, एस यू ओ क्षितिज चौहान और आराध्या सिंह उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button