हाथरस गेट पुलिस ने सहकारी समिति के गोदाम से हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा

हाथरस। विनोद कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी साकेत कॉलोनी थाना हाथरस गेट द्वारा थाना हाथरस गेट पर सूचना दी कि बीती रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि को सहकारी समिति बी पेक्स लहरा के गोदाम से डीएपी और यूरिया की बोतल चोरी कर ली है। जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटन का सफल अनावरण करने व घटना कारित करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया था | जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक चोर को सेंट फ्रांसेस स्कूल की तरफ से हाईवे की तरफ बढे तो हाईवे से करीब 100 मीटर पहले से गिरफ्तार किया गया । जिसका नाम हेमन्त पुत्र भूदेव निवासी ग्राम नगला नन्दू थाना हाथरस गेट है। जिसके कब्जे से चोरी की छह डीएपी की बोटल, दो यूरिया की बोटल व एक लोहे का सरिया बरामद हुआ है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी मय टीम थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस है।