उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिन्होंने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया, सबके सीसीटीवी फुटेज हैं. जो उपद्रवियों के भेष में छिपे हैं, बेनकाब होंगे

लखनऊ। अगर आप कांवड़ लेकर निकले हैं, तो सावधान रहें. थोड़ी भी गलती करते ही लेने के देने पड़ सकते हैं. कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के योगी सरकार पोस्टर चस्पा करने जा रही है. कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने के बाद उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा. ये बातें खुद सीएम योगी ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग में कही. सीएम योगी कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव की घटनाओं को लेकर बेहद तल्ख तेवरों में नजर आए. उन्होंने कहा कि सबके सीसीटीवी फुटेज हैं जिन्होंने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया है, जो भी उपद्रवियों के भेष में छिपे हैं बेनकाब होंगे.सीएम योगी ने आगाह भी किया कि कांवड़ यात्रा में जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, इस उत्साह और श्रद्धा को बदनाम करने का कुंचित प्रयास किया जा रहा है. सोशल मीडिया के साथ दूसरे माध्यमों से इस धार्मिक यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे लोगों को अपने बीच में न घुसने दें. कांवड़ को खंडित करने और श्रद्धा से जो खिलवाड़ करता है, खुद कानून हाथ में न लें बल्कि उनके बारे में प्रशासन को सूचना दें. न फैलाएं कचरा सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान जहां कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की, शिव भक्तों को उनकी जिम्मेदारी का भी अहसास कराया. सीएम योगी ने कहा कि शिव लोकमंगल के देवता हैं, वो आदिदेव महादेव हैं. पुलिस प्रशासन ने तो बेहतर व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. हमे दूसरों की परेशानी भी समझनी होगी. सफाई कर्मचारी तो अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, लेकिन हमें भी अपना दायित्व समझना होगा. चौराहों और उनके पास गंदगी न फैलाएं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button