उत्तर प्रदेशहाथरस

हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

हाथरस। हरियाली तीज के अवसर पर अलीगढ रोड़ स्थित श्री रामबाग इन्टर कालेज मे रविवार को श्री हैहय वंशीय क्षत्रिय कांस्यकार समिति मातृ महिला ग्रुप द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम मे महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर भाग लिया समूचा आयोजन स्थल को हरियाली व रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाकर एक परंपरा, संस्कृति और सावन झूला उत्सव के रंग मे रंगा रहा जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।
हरियाली तीज उत्सव मे विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों मे महिलाओं ने हरियाली तीज से जुड़े लोकगीत, मल्हार कविताएं व पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया । कार्यक्रम मे विशेष आकर्षण एक सुसज्जित झूला रहा जिसे गुब्बारो व फूलों से सजाया गया था महिलाओं मे उस झूले पर बैठकर मल्हार गीत गाते हुए उत्सव मे और चार चांद लगा दिया । वही मनोरंजन के लिए गेम्स का भी आयोजन किया गया । जिसमे महिलाओं ने बढ़चढ कर भाग लिया ।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से राधा वर्मा, वीना वर्मा, सुनीता वर्मा, रमा वर्मा, सीमा वर्मा, सुमन वर्मा, सुनीता बागड़ी, वंदना वर्मा, मेद्या वर्मा, सोनिया वर्मा,राहुल वर्मा, खुशबू वर्मा , श्वेता वर्मा , शैफाली वर्मा, पूजा वर्मा, रिन्की बागड़ी, सरोज वर्मा, मीनाक्षी वर्मा, रोशनी वर्मा व अर्चना वर्मा आदि मौजूद रही । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती यशवाला शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे श्री रामबाग इण्टर कालेज की प्रबन्ध समिति द्वारा सभी को स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button