आगराउत्तर प्रदेश
ऑटो और ई-रिक्शा पर लगेंगे क्यूआर कोड

आगरा। कमिश्नरेट में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की अलग पहचान के लिए अब प्रयास शुरू किए हैं। इसे यात्रियों की सुरक्षा से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इस प्रयास के तहत अब ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए वर्दी और क्यूआर कोड अनिवार्य होगा। इनका क्यूआर कोड स्कैन करते ही वाहन के चालक की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी। ई राह ऐप से यह सुविधा उपलब्ध होगी। पुलिस सत्यापन के बाद ही वाहन चलाने की अनुमति मिलेगी। ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र जरूरी होंगे। नाबालिग चालकों पर सख्त कार्रवाई होगी।