यात्रियों पर केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लाठीचार्ज

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लाठीचार्ज किया गया है। सोनप्रयाग में यात्रियों पर लाठीचार्ज किया गया। दरअसल यात्री केदारनाथ धाम जाने की मांग कर रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने ये कदम उठाया। बता दें कि जिला प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगाई है।
केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रशासन की रोक के बावजूद आगे बढ़ने का प्रयास कर रही भीड़ बुधवार को जब उग्र होने लगी तो पुलिसकर्मियों द्वारा लाठियां फटकार कर लोगों को हटाना पड़ा.
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी के कारण केदारनाथ यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी थी. भीड़ को रोकने के लिए जगह-जगह बैरियर लगा दिए गए. इसकी वजह से सोनप्रयाग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हो गए.
लोगों को जब कई घंटों तक रोककर रखा गया और आगे नहीं बढ़ने दिया गया तो कुछ लोगों का धैर्य जवाब देने लगा. उन्होंने सोनप्रयाग में पुलिस द्वारा लगाया गया मुख्य बैरिकेड हटाकर आगे बढ़ने का प्रयास किया. अफरातफरी को देखते हुए पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठियां फटकारनी पड़ीं.