आगराउत्तर प्रदेश

जिला वाणिज्य बंधु सीमित की बैठक में व्यापार मंडल ने उठाया पार्किग का मुद्दा, 5 वर्षो से नगर निगम पार्किंग कें लिये कुछ नही कर पाया व्यापारी परेशान

आगरा। जिला वाणिज्य बंधु सीमित की बैठक आज जिलाधिकारी महोदय जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी महोदय जी ने सभी व्यापारीयों की समस्याओं का समाधान कराया ।
1- श्री देवेन्द्र गुप्ता जी ने ग्वालियर रोड पर सड़क और नाला बनाने की मांग की गयीं ।
2- श्री जयप्रकाश अग्रवाल जी ने मंडी सीमित में पीएसी के स्थानांतरण की मांग रखी ।
3- नितेश अग्रवाल जी ने नमक मंडी में सराफा बाजार में अनगिनत लटक रहे तारों को हटाने की मांग की गयीं ।
4- राजेश अग्रवाल जी के द्वारा नूरी गेट पर ग्रीन गैस के कनैक्शन शीघ्र से शीघ्र लगाने की मांग की गयीं ।
5- मुकेश अग्रवाल ने लोहामंडी से सेंट जोंस तक जाने वाली सड़क कें गडडो की शिकायत की ।
6-7-8 टीन अग्रवाल जी ने नालों से निकली सिलट को हटाने व संजय पैलेस की पार्किंग की समस्या को रखा। किनारी बाजार सेठ गल्ली तक लगने वाले ठेल ढकेलो से लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया ।
9- जय पुरसनानी ने नगर निगम कें द्वारा पिछले कई वर्षो से पार्किंग के लिये कोई काम योजना नही बनायी छिसके कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है व्यापा री दुकानों के बाहर लगने वाले वाहनों के चालान से परेशान हैं ।
जिलाधिकारी महोदय जी ने सभी व्यापारी बंधु की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया ।
बैठक में शामिल होने वाले टी एन अग्रवाल जी जय पुरसनानी संदीप गुप्ता राजीव गुप्ता राजेश राठौड़ राकेश अग्रवाल सुमित सतिजा विकी बाबा गुलशन माकन ब्रहम चंद गोस्वामी मनीष अग्रवाल संजय अरोरा जयप्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे अधिकारियों में अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार जिला वाणिज्य बंधु सीमित के सचिव एम के सिंह ग्रीन गैस के प्रबंधक किशनसिंह जी आदि उपस्थित रहे ।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button