ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाली एक शातिर महिला व दो पुरुष चोर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

आगरा। पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा की देखरेख में व थाना प्रभारी थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में थाना जीआरपी आगरा कैण्ट पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 03 अगस्त 2025 को मुखबिर की खास सूचना पर तीन शातिर चोर निशा पत्नी अर्जुन निवासी मंगोलपुरी थाना मंगोलपुरी नई दिल्ली उम्र करीब 22 वर्ष, अर्जुन पुत्र राजू निवासी मंगोलपुरी नई दिल्ली उम्र 30 वर्ष, अजय पुत्र शंकर निवासी महावीर कालोनी थाना सिटी जिला पानीपत हरियाणा उम्र 31 वर्ष को चोरी किए हुए एक सोने की चेन पीली धातु, दो जोड़ी झाले पीली धातु, दो जोड़ी कान की वाली पीली धातु, एक लॉकेट पीली धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु,धारा ज्वैलरी कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रूपए जप्त कर अपराध संख्या 224/25 305 (बी) / 317 (2) बीएनएस थाना जीआरपी आगरा कैण्ट कार्रवाई कर विवेचना में लिया गया इस कार्यवाही में उप निरीक्षक देवव्रत यादव थानी जीआरपी आगरा कैन्ट, साहयक उप निरीक्षक अजयपाल मीणा आरपीएफ पोस्ट आगरा कैन्ट, महिला हेड कांस्टेबल 1825 स्नेहलता थाना जीआरपी आगरा कैन्ट, कांस्टेबल 392 आकाश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट, कांस्टेबल 2925 योगेन्द्र कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट, हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत शर्मा आरपीएफ पोस्ट आगरा कैन्ट, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह आरपीएफ सीआईबी आगरा कैन्ट, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह आरपीएफ सीआईबी आगरा कैन्ट की विशेष भूमिका रही।