आगरानई दिल्ली

फेम ने एक राष्ट्र एक चुनाव का किया समर्थन

आगरा/नई दिल्ली दिल्ली के अम्बेडकर भवन में एक राष्ट्र एक चुनाव में पूरे भारतवर्ष के व्यापारियों एवं उद्यमियों ने सहभागिता की। फेम इसका आयोजक था।
कार्यक्रम को भारत सरकार के मंत्री शिवराज चौहान,पीयूष गोयल,व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमेन सुनील सिंघी,भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल,भाजपा सांसद कामाख्या प्रसाद (असम),प्रवीण खंडेलवाल (दिल्ली),अनिल एंथोनी (केरल)नंद गोपाल नन्दी(मंत्री उ.प्र.)ने संबोदित किया।
इस अवसर पर फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने कहा कि 1960 के दशक तक सम्पूर्ण भारतवर्ष में इसी आधार पर चुनाव होता था।तत्कालीन सरकारों द्वारा लिए गए निर्णयों की वजह से ये सिस्टम बिगड़ा जिसके फलस्वरूप अब पूरे वर्ष कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं और सरकार की सारी ऊर्जा इन्ही में व्यर्थ होती रहती है।एक राष्ट्र एक चुनाव का निर्णय राष्ट्र हित में है इससे न केवल समय का बचाव होगा वरन शेष समय में रचनात्मक रूप से सरकारें कार्य कर सकेंगी।इसी कार्यक्रम में ‘स्वदेशी अपनाओ’,वोकल फोर लोकल का भी आवाहन किया गया जिससे देश के उद्यमियों एवं व्यापारियों को लाभ होगा।
फेम के राष्ट्रीय महामंत्री,आर के गौड़,राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश्वर पेनुअली,उ.प्र.के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती,सहित फेम के कई प्रदेश एवं उ.प्र.के दर्जनों जिलों सहित आगरा जिला की उल्लेखनीय उपस्तिथि रहीं।
फेम आगरा जिले के सदस्य फेम के जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित के नेतृत्व में मुकेश अग्रवाल,धर्मवीर कौशिक,मुकेश निर्वाणिया,श्री कृष्ण गोयल,लिली गोयल,अमन कुलश्रेष्ठ,गिरबल प्रताप सिंह,सारथी साहू,राजपाल सिंह,विश्वनाथ दास आदि सम्मिलित हुए।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button