राष्ट्रीय लोकदल ने चौपाल लगाकर चलाया सदस्यता अभियान पंचायत चुनाव की शुरू की तैयारी

आगरा। राष्ट्रीय लोकदल ने पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं आज गांव सिकंदरपुर में चौपाल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया और 50 लोगों को राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण कराई ।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकदल जोरदारी से पंचायत चुनाव को लड़ेगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और पूरी दमखम के साथ पंचायत चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहा है आज चौपाल लगाकर गांव सिकंदरपुर दयालबाग में लगभग 50 लोगों को राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण कराई जिसमें सर्व समाज के लोग शामिल थे आज की चौपाल की अध्यक्षता शिव प्रसाद बघेल ने की और संचालन राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव डॉ रुपेश चौधरी ने कहा किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के महानगर अध्यक्ष पंडित दुर्गेश शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल गांव गरीब की आवाज है और हम पूरी दम खम के साथ पंचायत चुनाव में भाग लेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पंचायत चुनाव को योजना बद्ध तरीके से तैयारी शुरू कर दें और मजबूती के साथ जनता की समस्याओं का अधिकारियों से न निराकरण करायें । संचालन करते हुए डॉ रुपेश चौधरी ने कहा कि अधिकारी किसानों को इस समय खाद समय से उपलब्ध करायें और यूरिया खाद की कालाबाजारी को रोकें अन्यथा राष्ट्रीय लोकदल जिला कृषि अधिकारी का घेराव करने को बाध्य होगा ।
आज की चौपाल का आयोजन किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सतवीर रावत ने किया चौपाल में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता चौधरी जगबीर सिंह, पं प्रमोद दीक्षित, संदीप चौधरी, हिमांशु शर्मा, दिलीप जैन, चौधरी मोहन सिंह, घनश्याम सिंह, हरवीर सिंह, राहुल बघेल, बाबूलाल वाल्मीकि, मुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह , डोरी लाल बघेल आदि शामिल थे ।