नगर भ्रमण बाद शिवाजी मार्केट बिजली घर स्थित श्रीराम मंदिर पर विराजमान हुए गणपति जी

आगरा। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर शिवाजी मार्केट एसोसिएशन द्वारा इस वर्ष परंपरागत उत्साह और श्रद्धा के साथ पंडित अवधेश शर्मा जी ने विधि विधान के साथ पूजन कराया, गणपति बप्पा का भव्य फूल डोला नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। डोले के साथ चावला बैंड की मधुर भक्ति धुनोऊ पर भक्तजन नाचते-गाते झूमते हुए गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते रहे। पूरे नगर में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण गूंज उठा। शिवाजी मार्केट बिजलीघर स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर पर गणपति जी को विराजमान कर भक्तों ने आरती कर भोग प्रसाद पाया।
अध्यक्ष पंकज सचदेवा व संरक्षक श्याम भोजवानी ने कहा कि अनंत चौदस तक सुबह शाम आरती में सभी भक्तगण शामिल हों। अध्यक्ष पंकज सचदेवा, संरक्षक श्याम भोजवानी, गुरदीप लूथरा, रवि पुरी, अमित भाटिया, प्रदीप लूथरा, राकेश पुरी, दीपक वाधवा, डॉ लोकेश धीगरा, दीप सहगल, राजीव गिदवानी, सांवल दास, रमेश कुकरेजा, सौरभ बघेल, अशोक खोरेजा, महेश पेंगोरिया, देवेंद्र पहलवान, कैलाश, डोरीलाल, ओमी, ज्ञानेश, राजीव आदि उपस्थित रहे।