उत्तर प्रदेशलखनऊ

सिटी लॉ कॉलेज में समारोह, सुदृढ़ है भारत की संवैधानिक व्यवस्था: राज्य सूचना आयुक्त

लखनऊ। सिटी लॉ कॉलेज में सोशल मीडिया और अभिव्यक्ति की आजादी पर परिचर्चा और वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सभ्य और संवैधानिक व्यवस्था से वाले देश में अभिव्यक्ति की आजादी निर्बाध नहीं हो सकती। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में भी ऐसा ही प्रावधान है। सोशल मीडिया के प्रयोग में आत्मसंयम अपरिहार्य है। समाज और देश के हित में ही सोशल मीडिया का प्रयोग होना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रबन्ध प्रमुख विवेक दीक्षित संस्थापक लॉलिशियस, सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की निदेशिका ममता श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह सिकरवार,
डॉ. सरिता सिंह,
डॉ. सोनाली राय चौधरी, श्वेता शाही,
फहील अनवर अंसारी,आशु मिश्रा, दिव्यांशु रंजन,
शरवीन सय्यद
कश्वी सिंह,राधा राय अस्तित्व राज, आराध्या सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। वाद विवाद प्रतियोगिता में
प्रथम अवलीन सोढ़ी (विद्यार्थिनी, सिटी लॉ कॉलेज, जंकिपुरम, सेमेस्टर 3, बी.ए. एलएल.बी. 5 वर्षीय पाठ्यक्रम)
• द्वितीय अभिषेक दीक्षित (उपविजेता)
• तृतीय : प्रेक्षा त्रिपाठी (उपविजेता) रहीं। इनको राज्य सूचना आयुक्त द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button